कुछ सच्चाइयाँ मुझे हिंदू माता-पिता, भाई-बहन, बेटे-बेटियों तक पहुँचानी है। इनमें से कुछ जानकारियाँ उनके वर्तमान तथा भविष्य के लिए सहायक सिद्ध हो सकती हैं। मेरी चेष्टा यह होगी कि मैं आपको वह दृष्टि भेंट कर सकूँ जिसके सहारे आपकी नज़र धुंध को भेद कर उसके परे देख सके।
मैं किसी राजनीतिक दल, किसी सामाजिक संगठन, या किसी धार्मिक पंथ का सदस्य नही हूँ। अपने विचारों की स्वतंत्रता को बनाये रखना मेरा प्राथमिक उद्देश्य है।
अप्रैल 2006
आज हिन्दू अपने गुरु की ओर देखता है मार्गदर्शन के लिए। जब हमारे सभी गुरु अपने अनुयायियों को यह बताना आरम्भ करेंगे कि आज की स्थिति में आम हिन्दू का क्या कर्तव्य बनता है, तभी हम इस दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ सकेंगे।
हालांकि, मैं अच्छी तरह इस बात को जानता हूँ कि आज की स्थिति में सभी गुरुओं से यह आशा करना अवास्तविक होगा। मैं इसके कारण को भी समझता हूँ अतः मेरी कुछ पुस्तिकायें हमारे आदरणीय गुरुओं के लिए भी हैं।
सभी गुरु उन्हें पसन्द नहीं करेंगे। मेरी स्पष्टवादिता से कुछ चिढ़ जायेंगे। पर जिनमें हिन्दू धर्म के प्रति सच्ची आस्था एवं सच्चा प्रेम है, वे मेरी चुभती हुई बातों में सच्चाई की कोई झलक तो देखेंगे, और अपनी राह बदलेंगे।
मेरा काम तो बहुत सीधा-सादा है। एक कोने में बैठकर लिखते रहना, एवं उसे
श्री नारायण को अर्पित करते जाना। उसके पश्चात नारायण ही चुनेंगे किसे मेरे
साथ चलना है, और किसे नहीं।
जब नारायण कहेंगे कि उठ उस कोने से, और निकल पड़ उस राह पर, जो मैने तेरे
लिए चुना है, तब उस दिन होगा, "शंखनाद"।
पर वह दिन अभी दूर है। जब तक भारत का जन-मानस उस युद्धघोष के पीछे एक साथ चल पड़ने का सत्साहस नहीं जुटा पाता, तब तक वह दिन दूर ही रहेगा।